Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage: स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रिक कार देता है 400 के ऊपर माइलेज, कीमत इतना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage: यदि आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच – विचार कर रहें है जो की आपको 400 Km ऊपर का माइलेज या फिर रेंज ऑफर करता है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही कामदार साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage वाले कार का एकदम विस्तार रुप से चीज़ों को जानेंगे।

Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage

Top 3 Indian Brand इलेक्ट्रिक कार वाले लिस्ट में Tata व Mahindra के कार शामिल हैं जो की आपको 400+ माइलेज के साथ में बड़ियाँ फीचर्स व टॉप लेवल सेफ्टी भी देखने को मिल जाता है जो की एक जरुरत की हिसाब से काफी अधिक है।

1. Tata Nexon EV

Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage के लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर हमने Tata Nexon EV को रखा हुआ है जिसको लोग बढ़िया लुक व माइलेज तथा फीचर्स के कारण वश बहुत तेज़ी के साथ में खरीद रहें हैं।

FAME 2 सब्सिडी समाप्त होने पर यदि आप इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को खरीदने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही मदद करेगा आपको उचित निर्यण लेने में क्योंकि इसमें बहुत जरुरी के जानकारी दिया गया है।

Tata Nexon EV Electric Cars
Aspect Details
Car ModelTata Nexon EV
Body TypeElectric
Variantsतीन बड़े वैरिएंट (Creative, Fearless, and Empowered)
Tata Nexon EV Priceदिल्ली में Ex- Showroom दाम 14.74 लाख रूपए से 19.99 लाख रूपए तक 
Tata Nexon EV Battery दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट (30 – 40.5 kWh)
Tata Nexon EV Charging15 A Portable Charger (10-100 percent): 10.5 hours (Medium Range), 15 hours (Long Range)
7.2 kW AC Fast Charger (10-100 percent): 4.3 hours (Medium Range), 6 hours (Long Range)
DC Fast Charger (10-80 percent): 56 minutes for both
Tata Nexon EV Mileage or Range325 Km से लेकर 465 km
Battery Warrantyअभी उपलब्ध नहीं 
Features12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमेटिक AC, क्रूज कण्ट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग 
Safety6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), All Wheel Disc Brakes, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कण्ट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जर, सनरूफ, 
Motor127.39 – 142.68 bhp
Torque215 Nm

Tata Nexon EV Price: इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को कंपनी ने तीन सबसे बड़े वैरिएंट व 6 अलग – अलग रंगो में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम 14.74 लाख रूपए से शुरू होकर सबसे एकदम टॉप लेवल वैरिएंट 20 लाख रूपए तक चला जाता है।

वैसे यदि आप Tata Nexon EV को EMI पर लेना चाहते हैं तो उसके लिए अपने नजदीकी सुरु या फिर टाटा एवं के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करिए, वहाँ अपने हर एक जानकारी पूरा बढ़िया तरीके से मिल जाएगी।

Tata Nexon EV Battery and Charging: इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV में दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट दिए गए है पहला 30 kWh और वहीं दूसरा 40.5 kWh का है। साथ ही हम आपको यह बता देना चाहतें हैं की इसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने तीन प्रकार के चार्जर ऑफर किये हुए हैं जो की ऊपर टेबल में दर्शया गया है।

Tata Nexon EV Mileage or Range: जैसा की हमने बताया हुआ है Tata Nexon EV दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला 30 kWh पूरा फुल चार्ज होने पर 325 Km का दुरी और वहीं दूसरा 40.5 kWh बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर 465 Km तक का रास्ता नाप देता है।

Tata Nexon EV Features: टाटा नेक्सॉन EV में फीचर्स की बात करें तो इस कार में फीचर्स के तौर पर 12.3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ में वायरलेस फ़ोन चार्जर, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, तथा 10. 25 इंच फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, व आटोमेटिक क्रूज कण्ट्रोल, सनरूफ तथा और भी कई प्रकार की सुबिधा इसमें दिया गया है जो की बहुत ही अहम हैं।

Tata Nexon EV Safety: भारत में इस समय लोगों का रोड दुर्घटना बहुत तेज़ी के साथ में हो रहा है जिस वजय से प्रत्येक ऑटोमोबाइल कंपनियां रोड सेफ्टी को लेकर बहुत ही चौकन्ना हो गयी हैं। उसी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए टाटा मोटर ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर 6 पैसंजर Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), आल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड व हिल डिसेंट कण्ट्रोल तथा वायरलेस्स फ़ोन चार्जर की सुबिधा इसमें दिया गया है जो की बहुत ही अहम हैं। .

2. Mahindra XUV 400 EV

Top 3 Indian Brand के लिस्ट में आपको दूसरे स्थान पर आपको Mahindra XUV 400 EV इलेक्ट्रिक कार देखने को मिल जाता है जो की आपको 400 के ऊपर ही माइलेज देता है और इसके आलावा इसमें कई सारे बहेतरीन फीचर्स व सेफ्टी किट लगाए गए हैं जो की बहुत ही जरुरी है।

 Mahindra XUV 400 EV
Mahindra XUV 400 EV
Car ModelMahindra XUV400 EV 
Body TypeElectric
Mahindra XUV400 EV Variantsदो मेन वैरिएंट (Pro EC और Pro EL)
Mahindra XUV400 EV Price15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.39 लाख रूपए तक 
Batteryदो बैटरी वैरिएंट (34.5 – 39.4 kWh) 
Charging50 kW DC Fast Charger: 50 minutes (0-80 per cent)
7.2 kW AC Charger: 6.5 hours
3.3 kW Domestic Charger: 13.5 hours
  Mileage or Range375 – 456 km
  Warrantyअभी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं 
Features10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10. 25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन AC, सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, पुश स्टार्ट – स्टॉप बटन
  Safety6 Airbags, कॉर्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड अस्सिट, रियर पार्किंग कैमरा,
Colors11 अलग – अलग रंगो में पेश किया गया 
Max Power148 Bhp
Max Torque 310 Nm

Mahindra XUV 400 EV Price: इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV 400 EV को कंपनी ने दो वैरिएंट Pro EC और Pro EL में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex – Showroom कीमत 15.49 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 19.39 लाख रूपए तक चला जाता है।

Mahindra XUV 400 EV Battery and Range: जैसा की आप बहुत अच्छे से जानतें हैं की Mahindra XUV 400 EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिस वजय से इसमें दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट 34.5 – 39.4 kWh . कंपनी का यह मानना है की पूरा फुल चार्ज होने पर 34.5 kWh बैटरी एक बार में पूरा 375 Km तक का दुरी तय करता है और वहीं 39.4 kWh का बैटरी पूरा बड़ियाँ से चार्ज होने पर एक बार में 465 Km तक का दुरी तय करता है।

Mahindra XUV 400 EV Features: कंपनी महिंद्रा ने आज के समय के हिसाब से लोगों के जरूरतों को बहुत ही बखूबी समझा है जिस वजय से Mahindra XUV 400 EV कार में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा उसके आलावा 10. 25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन AC, तथा सनरूफ व वायरलेस फ़ोन चार्जर के आलावा और भी कई प्रकार के सुबिधा इसमें दिया गया है जो की बहुत अहम हैं।

Mahindra XUV 400 EV Battery Warranty: इस कार में सुरक्षा की बात करें तो इसमें सेफ्टी के तौर पर आपको 6 Airbags के साथ में कॉर्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल, व इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम, तथा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), तथा हिल होल्ड अस्सिट व रियर पार्किंग कैमरा की सुबिधा इसमें दिया गया है जो की एक जरुरत के हिसाब से बहुत सही है।

3. Tata Punch EV

Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage के लिस्ट में हमने फिर से स्वदेशी कंपनी
Tata Punch EV को रखा हुआ है। यह इलेक्ट्रिक कार आपको 400 के + ही माइलेज देता है और साथ में इंफोटेनमेंट सिस्टम, व एंड्राइड ऑटो तथा एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स भी दिया हुआ है जो को लोगों की हर समय में जरूरतों की पूर्ति करता है।

Tata Punch EV
Tata Punch EV
Car ModelTata Punch EV
Body TypeElectric Car
Tata Punch EV Variantsपांच बड़े वैरिएंट में लॉन्च किया गया है 
Tata Punch EV Price10.99 लाख रूपए से लेकर 15.49 लाख रूपए तक 
Battery 25 – 35 kWh
  Charging25 kWh (82 PS/ 114 Nm)  
35 kWh (122 PS/ 190 Nm). 
Mileage or Range375 Km से लेकर 456 km
Warrantyअभी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है
Features10.25-inch इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एनरोइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Airpurifier, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, और सनरूफ
  Safety6 Airbags, Cornering Brake Control, Electronic Stability Program, Tyre Pressure Monitoring System(TPMS), Hill Hold Assist, Rear Parking Camera
Colors11 अलग – अलग रंगो में इसे पेश किया गया 

Tata Punch EV Price: भारत का स्वदेशी कार Tata Punch EV के कीमत की बात करें तो यह पांच बड़े वैरिएंट व 6 रंगो में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- Showroom दाम 10.99 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 15.49 लाख रूपए तक चला जाता है।

Tata Punch EV Battery And Mileage इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी Tata Motors ने दो प्रकार के बैटरी ऑफर किये हुए हैं पहला 25 kWh और दूसरा 35 kWh . कंपनी Tata Punch EV के माइलेज को लेकर यह बोलती है की पूरा फुल चार्ज होने पर 25 kWh बैटरी एक बार में 375 Km तक का दुरी तय करता है और 35 kWh का बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर 465 Km तक जा सकता है। लेकिन वास्तव में आप मानकर चलिएगा की कुछ कम माइलेज देगा।

Tata Punch EV Battery Warranty: असल में कार लेने से पहले हमारे ध्यान एक बार जरूर Battery Warranty पर जाता है तो कंपनी ने Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार का वारंटी 8 साल या फिर 1.6 लाख Km दिया हुआ है, यदि इतने समय के अंदर में कुछ भी बिगड़ता है तो कंपनी ने बोला है हमारे शोरूम आइये हम पूरा फ्री में सर्विस देंगे।

Tata Punch EV Charging: इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV के बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने चार प्रकार के चार्जर ऑफर किये हुए हैं वह चार्जर ऊपर टेबल में दर्शया गया है जानने हेतु टेबल को ध्यान से पढ़ें।

यह जरूर देखें:

Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: चकचकवा माइलेज व गजब के फीचर्स से लैश

Top Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: दमदार माइलेज व झकास फीचर्स

MG ZS EV Specifications, Range, Interior, Review, Colors and Price in India

Most Famous Electric Car For 4 Seating Capacity People: छोटे से परिवार के लिए मात्र 6 लाख रूपए में लल्लनटॉप कार…. ! तुरंत बुक करिये

Leave a Comment