Tata Nexon EV Battery, Range and Charging Time: देश दुनिये के साथ – साथ भारत में इस समय लगातार इलेक्ट्रिक वाहन का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन को प्रमोट करने के लिए इस पर FAME 1 व FAME 2 जैसे सब्सिडी लेकर आ रहा है। यदि आप भी पेट्रोल व डीजल वाले कारों से फ्री होने के लिए स्वदेश इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को खरीदने से पहले या फिर खरीद चुकें हैं फिर भी आप Tata Nexon EV के Price सहित Battery Capacity, Battery Charging, व Charging Time को एकदम विस्तार से जानना।
Tata Nexon EV Price
इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV के प्राइस की बात करें तो कंपनी वालों ने इसे तीन बड़े वैरिएंट व सात कलर ऑप्शन में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम 14.74 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 19.99 लाख रूपए तक चला जाता है।
यदि आप Tata Nexon EV कार को EMI पर लेना चाहतें हैं तो उसके लिए आप नजदीकी Showroom पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकरी पूरा बड़ियाँ तरीके से मिल जायेगा।
कृपया ध्यान दीजिये: एक बात आपको जानना बहुत जरुरी है की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक कार हो उसका कीमत व EMI राशि दोनों शहर, राज्य, वैरिएंट, डीलरशिप के आधार पर तय किया जाता है तो हम आपसे यही विन्रम निवेदन करतें हैं की आप आराम से अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी पूरा बड़ियाँ से मिल जायेगा।
Tata Nexon EV Battery
जैसा की आप सब बहुत अच्छे से जानतें हैं की Tata Nexon EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिस वजय से इसमें दो प्रकार के लिथियम आयन बैटरी ऑफर किये गए हैं, पहला 30 kWh और वहीं दूसरा 40.5 kWh का बैटरी है।\
Tata Nexon EV Battery Charger
असल में इन दोनों बैटरी (30kWh – 40.5 kWh) को चार्ज करने हेतु कंपनी Tata Motors ने चार प्रकार के चार्जर ऑफर किये हुए हैं। जो एक – एक करके निचे निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है।
1. 7.2 kW AC Home Wall Box Charger: 15A पोर्टेबल चार्जर छोटे बैटरी को लगभग 10 घंटे में चार्ज कर देता है और वहीं बड़े बैटरी को यही चार्जर पूरा 15 घंटे लगा देता है पूरा होने में।
2. AC Home Wall Box Charger: दूसरा चार्जर कंपनी ने दिया हुआ है जिसका नाम AC Home Wall Box Charger, यकीनन यह चार्जर छोटे वाले बैटरी को लगभग 10 से 11 घंटे में चार्ज करेगा और वहीं दूसरा देखा जाय तो बड़े बैटरी को यह चार्जर 15 से 16 घंटे में बहुत अच्छे से चार्ज करेगा।
3. DC Fast Charger: उसी चार्जर के ही सापेक्ष तीसरा ऑप्शन मिलता है DC फ़ास्ट चार्जर जो की बैटरी को बहुत तगड़े में चार्ज करता है। एक अनुमान यदि हम माने तो यह बैटरी को लगभग 1 घंटे में पूरा फुल कर देगा।
4. 15A Portable Charger: अंत में आपको 15 A का पोर्टेबल चार्जर देखने को मिलता है जो की वहीं छोटे वाले बैटरी को 10 से 11 घंटे में और वहीं बड़े वाले बैटरी को 15 से 16 घंटे में चार्ज कर देता है। सबसे मजे की बात इसमें यह है की आप इस चार्जर को आराम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले – आ सकतें हैं।
Tata Nexon EV Battery Charging Cost
इस इलेक्ट्रिक कार के चार्जिंग प्राइस की बात करें तो इसमें आपको 17 रूपए में 1 kW बैटरी चार्ज मिल जाता है। यह रेट वास्तव में गुरुग्राम (हरियाणा) का है यदि आप उस जगह से आतें हैं जहाँ इससे कम पैसा लेते हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताइए।
Tata Nexon EV Battery Warranty
Tata Nexon EV इलेक्ट्रिक कार के बैटरी वारंटी के बारे में एकदम विस्तार रूप से अभी फ़िलहाल चीज़ों को ऑफिसियल साइट पर नहीं बताया गया है जैसे ही हमारे हाथ लगता है हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे।
यह जरूर देखें: Tata Punch EV Vs Hyundai Creta: तो आइये जानतें हैं क्यां अंतर है Price, फीचर्स, माइलेज व परफॉरमेंस में
Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: चकचकवा माइलेज व गजब के फीचर्स से लैश