Revolt RV 400 Acceleration, Average, All Colors, ABS, and Price in India

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Revolt RV 400 Acceleration and Price: भारत में अब धीरे – धीरे इलेक्ट्रिक वाहन का प्रचलन बढ़ रहा है जिस वजय से प्रत्येक ऑटोमोबाइल कंपनी बढ़ते ग्राहक के डिमांड को पूरा करने के लिए तेज़ी से नए – नए खोज करके तुरंत मार्किट में एक से एक बाइक लांच कर रहें हैं। अभी कुछ दिन पहले भारतीय मार्किट में एक गजब का का बाइक लॉन्च हुआ है जिसका नाम Revolt RV 400 है।

यदि आप सब बाइक खरीदने से पहले या फिर वैसे ही Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक के Price सहित माइलेज, रेंज व स्पेसिफिकेशन के बारे में इच्छा रखते हैं तो इस पोस्ट में इस इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़े हर एक जानकारी को एकदम विस्तार से जानेंगे।

Revolt RV 400 Specifications

इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 के बारे में थोड़ा विस्तार से जैसे बाइक के प्राइस सहित फीचर्स, माइलेज, रेंज व तमाम चीज़ों को जानने हेतु निचे दिए गए टेबल को पूरा ध्यान से पढ़ें और चीज़ों को जाने।

Aspect Details
Bike ModelRevolt RV400 
Body Type Electric 
Revolt RV400 Variantsतीन अलग – अलग वैरिएंट में बाजार में पेश किया गया है। 
Revolt RV400 PriceEx – Showroom दाम दिल्ली में 1.34 लाख रूपए से शुरू होकर 1.39  लाख रूपए तक 
Revolt RV400 EMI अभी फ़िलहाल में उपलब्ध नहीं 
Battery Capacity3.24 Kwh
Battery Charging3 Hours (0 to 75 %)
Range or Mileage80 Km से लेकर 150 Km तक का दुरी 
Top Speed85 Km / Hr
Kerb Weight115 Kg
Battery Warranty 5 Years or 75,000 Km
Charger Warranty 2 Years
Vehicle Warranty5 Years 75,000 Km
FeaturesCombi Brake System, DRLs, Riding Modes, Digital Console ( Odometer, Speedometer, Tripmeter), Navigation, Bluetooth, Geo- Fencing, Calls & Messaging, Low Battery Alert, Navigation Assist, USB Charging Port, Music Control, 
Power Capacity3 kW
Top Speed85 Km/ Hr
Motor Power–  
Motor Type Mid Drive
Motor Torque170 Nm 
ColorsCosmic Black, Stealth Black, India Blue, Mist Grey, Eclipse Red, Lightning Yellow. 
SuspensionFront – Upside Down Forks and Rear- Monoshock(Adjustable) 
BrakesFront and Rear – Disc Brakes

Revolt RV 400 Price in India

इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 का बाजार में कीमत की बात करें तो सबसे पहले जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहतें हैं की इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 को कंपनी ने तीन – अलग – अलग वैरिएंट व 6 अलग – अलग रंगो में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.34 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.39 लाख रूपए तक चला जाता है।

सबसे मजेदार बात इसमें यह है की इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 पर कंपनी ने 15,000 रूपए का छूट दिया हुआ है और साथ में 777,7 रूपए EMI पर भी दे रही है। तो यदि आप छूट व EMI दोनों प्लान के साथ इस स्कूटर को खरीदना चाहतें हैं तो आपके लिए यह बहुत शानदार मौका साबित हो सकता है।

कृपया ध्यान दीजिए: एक सबसे जरूरी बात आपके लिए जानना जरुरी है की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक बाइक हो या फिर इलेक्ट्रिक वाहन उसका दाम व EMI राशि तथा छूट यह सब राज्य, शहर, रंग, वैरिएंट व डीलरशिप के आधार पर तय किया जाता है तो हम आपसे यही विनती करतें हैं की लेने से पहले आप एक बार जरूर अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये, वहां आपको हर एक जानकारी पूरा बड़ियाँ तरीके से मिल जायेगा।

Revolt RV 400 Average or Range

इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 के रेंज की बात करें तो इसमें 3.24 Kwh का बैटरी दिया गया है जो की एक बार पूरा फुल चार्ज होने पर 80 Km से 150 Km के बीच में बहुत आसानी से यह दुरी तय कर लेता है। ऐसा कंपनी का मानना है, परन्तु सच्चाई में यह कितना दुरी जायेगा यह तो आपको कोई बाइक वाला ही बता सकता है या फिर इसको जानने हेतु Youtube पर सर्च करिये।

Revolt RV 400 ABS

बाइक Revolt RV 400 में यदि हम सेफ्टी के तौर पर ABS की बात करें तो फ़िलहाल में अभी न ही ऑफिसियल साइट पर और ना ही कोई रिफरेन्स साइट पर दिखा नहीं रहा है लेकिन हाँ जैसे ही हमारे पास आता है हम आपको तुरंत सूचित करेंगे।

Revolt RV 400 All Colors

बाइक लेने से पहले सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ हमारे लिए होता है कलर, हम सब अक्सर कलर को लेकर बहुत सोच – विचार करतें हैं की कौन से कलर की बाइक हमें लेना चाहिए या फिर कौन से नहीं। तो कंपनी Revolt ने अपने प्रिय ग्राहकों के लिए इस बाइक को 6 अलग – अलग रंगो में बाजार में पेश किया हुआ है।

Revolt RV 400 All Colors
Revolt RV 400 All Colors
Revolt RV400 Colors
Cosmic Black
Stealth Black
India Blue
Mist Grey
Eclipse Red
Lightning Yellow

Revolt RV 400 Acceleration

Revolt RV400 बाइक के Acceleration या फिर टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक रोड पर 85 Km / Hr के रफ़्तार से भाग सकता है। हाँ एक बात और यह बाइक कितने सेकंड में कितना दुरी जायेगा, यह जानकारी न तो ऑफिसियल साइट पर और ना ही कोई रिफरेन्स साइट पर अवेलेबल है।

यह जरूर देखें: Top 10 Electric Scooters in India Under 1 Lakh in 2024:मार कचाकच सस्ते में खरीदिये तुरंत अभी

Top 3 Mileage Scooters in India: आँख बंद करके तुरंत बुक मारिये, माइलेज में सबका बाप हैं

MG Electric Car Under 15 Lakh: इलेक्ट्रिक कार Motor Garage के जानिए उसके प्राइस व माइलेज के बारे में विस्तार

Revolt RV400 ColorsCosmic BlackStealth BlackIndia BlueMist Grey Eclipse RedLightning Yellow

Leave a Comment