Most Perfect Electric Car For Poor People: गरीबों का मशीहा बन खड़ी होइ MG Comet EV, फुल चार्ज में 230 Km का रेंज ….. भाव सिर्फ इतना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Most Perfect Electric Car For Poor People: इलेक्ट्रिक कारों का प्रचलन धीरे – धीरे बहुत तेज़ी के साथ में आगे बढ़ रहा है जिस वजय से हर एक व्यक्ति अब पेट्रोल व डीजल कारों से को छोड़कर अब Electric Car के तरफ शिफ्ट हो रहा है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहतें हैं अधिक पैसे ना होने के कारण आप इलेक्ट्रिक कार को खरीद नहीं पा रहें हैं तो आपके लिए ब्रिटिश कंपनी MG लाया हुआ है बहुत ही सस्ता व एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार जिसका नाम है MG Comet EV .

तो मेरे प्यारे दोस्तों आइये Most Perfect Electric Car For Poor People के बारे में थोड़ा विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।

Most Perfect Electric Car For Poor People

बजट में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहतें हैं या तो हम कहें आप के पास कम पैसे है तो इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। MG Comet EV को कंपनी ने तीन वैरिएंट व 6 अलग – अलग रंग में पेश किया गया है। आइये MG Comet EV के Price सहित फीचर्स, माइलेज, रेंज, बैटरी वारंटी व सेफ्टी के बारे में विस्तार से चीज़ों को जाने।

MG Comet EV Specifications

AspectDetails
Car ModelMG Comet EV
Body TypeElectric Cars
Variantsतीन अलग – अलग वैरिएंट (Executive, Excite, and Exclusive)
MG Comet EV PriceEx-Showroom दाम 6.99 लाख से – 9.24 लाख तक 
Battery Capacity17.3 kWh
Battery ChargingA 7.4 kW AC charger: 3.5 hours (0 to 100 per cent)
A 3.3 kW AC charger: 7 hours (0 to 100 per cent)
Battery Warrantyअभी फ़िलहाल में उपलब्ध नहीं (Not Availalbe)
Features 10. 25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम व 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंडॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक, 
Safetyड्यूल जोन फ्रंट Airbags, Isofix, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, ESC, रियर डिस्क ब्रेक, हिल – होल्ड अस्सिट 
Colors5 Colors( Aurora Silver, Candy White, Starry Black, Apple Green with Starry black, and Candy White with Starry black). 

MG Comet EV Price

असल में MG Comet EV एक बहुत ही छोटा आकार का इलेक्ट्रिक कार है जिसको कंपनी MG ने तीन वैरिएंट व 6 अलग – अलग रंगो में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम 6.99 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 9.40 लाख रूपए तक जाता
है।

MG Comet EV Battery and Charging

असल में MG Comet EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिस वजय से इसमें 17. 3 kWh का बैटरी कैपेसिटी लगाया गया है जिसको चार्ज करने के लिए दो प्रकार का चार्जर ऑफर किया गया है पहला 7.4 kW और वहीं दूसरा 3.3 kW AC चार्जर।

MG Comet EV Mileage or Range

कंपनी MG का यह कहना है की पूरा फुल चार्ज होने पर MG Comet EV एक बार में 230 Km तक का दुरी बहुत सफलता पूर्वक तक कर लेगा परन्तु सचाई में यह 200 Km से लेकर 210 Km तक का रेंज तो दे ही देगा।

MG Comet EV Features

वास्तव में MG Comet EV एक Budget Electric Car के अंतर्गत आता है उसके बावजूद भी कंपनी MG ने इस कार में फीचर्स के तौर पर आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तथा उसके आलावा 10.25-inch बड़ा सा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले की सुबिधा तथा साथ में कीलेस एंट्री की सुबिधा दिया गया है की जरुरत की मुताबिक सही है।

MG Comet EV Safety

दोस्तों आज के समय में चाहे इलेक्ट्रिक कार हो या फिर कोई और फ्यूल पर आधारित चारपहिया वाहन, आपको सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है।

वैसे इस कार में सेफ्टी की बात करें तो कंपनी MG ने MG Comet EV कार में सेफ्टी के तौर पर आपको आगे दो फ्रंट Airbags, Isofix चाइल्ड सीट एंकर व रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर्स तथा उसके आलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), रियर डिस्क ब्रेक सुबिधा जैसे बहुत से प्रकार के चीज़ों को इसमें लगा कर बनाया गया है जो की बहुत ही अहम हैं।

MG Comet EV Motor

इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के मोटर कैपेसिटी की बार करें तो यह 42 PS का पावर क्षमता पर 110 Nm का अधिकतम टार्क गेनेराते करता है।

यह भी देखें: Let’s Know….! Can I Driver Electric Scooter Without a License

यह भी देखें: MG Electric Car Under 15 Lakh: इलेक्ट्रिक कार Motor Garage के जानिए उसके प्राइस व माइलेज के बारे में विस्तार

Leave a Comment