Most Famous Electric Car For 4 Seating Capacity People: मेरे प्यारे दोस्तों इस समय भारत में इलेक्ट्रिक कारों का डिमांड बहुत तेज़ी के साथ – बढ़ रहा है और भारत सरकार भी इसको काफी हद तक प्रमोट कर रहा है। यही देखकर यदि आप सब भी छोटे परिवार से बिलोंग करतें हैं तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक कार सस्ते व छोटे में बहुत बड़ियाँ साबित हो सकता है।
तो आइये Most Famous Electric Car For 4 Seating Capacity People के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
मेरे प्यारे दोस्तों इस समय भारत में इलेक्ट्रिक कारों का डिमांड बहुत तेज़ी के साथ – बढ़ रहा है और भारत सरकार भी इसको काफी हद तक प्रमोट कर रहा है। यही देखकर यदि आप सब भी छोटे परिवार से बिलोंग करतें हैं तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक कार सस्ते व छोटे में बहुत बड़ियाँ साबित हो सकता है।
Most Famous Electric Car For 4 Seating Capacity People
छोटे परिवार के लिए सबसे बड़ियाँ व सस्ता में इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV साबित हो सकता है। असल में यह कार में आपको कम दाम में व बड़ियाँ मिल जाता है। कार MG Comet EV में चार सीटिंग कैपेसिटी है जिसमें आराम से चार व्यक्ति आ सकतें हैं।
इसी तरह आइये MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार के प्राइस सहित फीचर्स व माइलेज, स्पेसिफिकेशन तथा इससे जुड़े और भी चीज़ों के बारे में जान लीजिये।
MG Comet EV Specifications
Aspect | Details |
Car Model | MG Comet EV |
Body Type | Electric Cars |
Variants | तीन अलग – अलग वैरिएंट (Executive, Excite, and Exclusive) |
MG Comet EV Price | Ex-Showroom दाम 6.99 लाख से – 9.24 लाख तक |
Battery Capacity | 17.3 kWh |
Battery Charging | A 7.4 kW AC charger: 3.5 hours (0 to 100 per cent) A 3.3 kW AC charger: 7 hours (0 to 100 per cent) |
Battery Warranty | अभी फ़िलहाल में उपलब्ध नहीं (Not Availalbe) |
Features | 10. 25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम व 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंडॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक, |
Safety | ड्यूल जोन फ्रंट Airbags, Isofix, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स, ESC, रियर डिस्क ब्रेक, हिल – होल्ड अस्सिट |
Colors | 5 Colors( Aurora Silver, Candy White, Starry Black, Apple Green with Starry black, and Candy White with Starry black). |
MG Comet EV Price
असल में MG Comet EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिसको ब्रिटिश कंपनी MG ने बनाया हुआ है। MG Comet EV को कंपनी तीन वैरिएंट (Executive, Excite, and Exclusive) व 5 अलग – अलग रंगों में पेश किया गया है जिसके आधार पर इस कार का दिल्ली में Ex- Showroom दाम 6.99 लाख से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 9. 24 लाख रूपए तक चला जाता है।
कृपया ध्यान दीजिये: एक बात आपके लिए जानना इतना जरुरी है की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक कार हो उसका कीमत व EMI राशि शोरूम व राज्य में बिलकुल ही अलग – अलग है। तो हम आपसे विन्रम निवेदन करेंगे की MG Comet EV को लेने से पहले आप एक बार जरूर अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ हर के जानकारी पूरा बड़ियाँ से मिल जायेगा।
MG Comet EV Battery and Charging
जैसा की आप बहुत अच्छे से जानतें हैं MG Comet EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 17.3 kWh का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है जिसको चार्ज करने के लिए दो प्रकार के चार्जर ऑफर किये गए हैं। पहला 7.4 kW AC चार्जर जो की बैटरी को पूरा (0 to 100 per cent) लगभग 3.5 घंटे से लेकर 4 घंटों में चार्ज कर देती है।
और वहीं दूसरा 3.3 kW AC चार्जर को पूरा फुल चार्ज लगभग 7 hours से 8 hours में बड़ियाँ से चार्ज कर देता है।
MG Comet EV Mileage or Range
इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के माइलेज व रेंज की बात करें तो, कंपनी MG इस कार के माइलेज अथवा रेंज को लेकर यह क्लैमेड करता है की पूरा फुल चार्ज में यह कार लगभग 230 Km तक चला जाता है, लेकिन हाँ रोड पर चलते समय यह कुछ कम का एवरेज देगा।
MG Comet EV Features
इस सस्ते कार में आपको लगभग हर एक फीचर्स की सुबिधा देखने को मिल है जिसमें 10.25 इंच बड़ा
सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट व 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा इसके आलावा वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले की सुबिधा तथा कनेक्टेड कार टेक जैसे के आलावा भी और प्रकार के सुबिधा इसमें लगाया गया है।
MG Comet EV Safety
मित्रों भारत में इस समय रोड दुर्घटना बहुत तेज़ी के साथ में बढ़ रहा है जिस वजय से कंपनी MG ने इस कार में सेफ्टी किट के तौर पर ड्यूल फ्रंट Airbags तथा उसके साथ में isofix चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, व रियर पार्किंग सेंसर्स के आलावा और भी करि चीज़ें इलेक्ट्रिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), रियर डिस्क ब्रेक और हिल होल्ड अस्सिट के आलावा इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुबिधा इसमें दिया गया है।
यह जरूर देखें:
Let’s Know….! Can I Driver Electric Scooter Without a License