MG ZS EV Specifications and Range: अब देश दुनिया के साथ – साथ भारत भी धीरे – धीरे इलेक्ट्रिक वाहन के तरफ बहुत तेज़ी के साथ में बढ़ रहा है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक कार में से ही MG ZS EV को लेना चाहतें हैं जिसको की ब्रिटिश कंपनी ने बनाया हुआ है। असल में MG ZS EV फुल चार्ज में 461 Km माइलेज तथा कुछ जरुरी फीचर्स डिजिटल कंसोल, पैरामिक सनरूफ व डिजिटल इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के कारण बहुत मशहूर है।
तो यदि आप MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार को लेने का प्लान कर रहें हैं तो लेने से पहले आप बार इस पोस्ट को जरूर से पढ़िए, क्योंकि इसमें आपको बहुत जरुरी के जानकारी देखने को मिल जाता है।
MG ZS EV Specifications
लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV के स्पेसिफिकेशन से जुड़े जानकारी जैसे Price सहित फीचर्स, माइलेज, रेंज व बैटरी वारंटी तथा इंटीरियर्स के बारे में एकदम विस्तार से बताया गया है उसको जानने हेतु निचे दिए टेबल को ध्यान से देखिये।
Aspect | Detais |
Car Model | MG ZS EV |
Body Type | Electric |
MG ZS EV Price | Ex – Showroom 18.98 लाख रूपए से 25.20 लाख रूपए तक |
Battery Capacity | 50.3 kWh |
Battery Charging | A 7.4 kW AC fast charger: 8.5 to 9 hours (0 to 100 per cent) A 50 kW DC fast charger: 60 minutes (0 to 80 per cent) |
Mileage or Range | 461 Km |
Battery Warranty | अभी उपलब्ध नहीं |
Features | 10. 1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फ़ोन चार्जर |
Variants | चार वैरिएंट (Executive, Excite Pro, Exclusive Plus, and Essence) |
Colors | Glaze Red, Aurora Silver, Starry Black and Candy White. |
Safety | 6 Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), 360 deg कैमरा, हिल डिसेंट कण्ट्रोल, ADAS, लेन कीप अस्सिट, डिपार्चर वार्निंग, अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रेक |
Motor Power | 177 PS |
Torque | 280 Nm |
MG ZS EV Price
इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV एक बहेतरीन कारों में से एक माना जाता है। हम जानकारी के लिए आपको बता देना चाहतें हैं की कंपनी MG ने इस कार को चार अलग – अलग वैरिएंट ( Executive, Excite Pro, Exclusive Plus, and Essence) व चार रंगो में पेश किया गया है जिसके आधार पर इस कार का दिल्ली में Ex – Showroom कीमत 18.98 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 25.20 लाख रूपए तक चला जाता है।
यदि आप MG ZS EV को EMI पर लेने के सोच – विचार रहें हैं तो उसके लिए आप MG ZS EV के ऑफिसियल साइट अथवा नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी पूरा बड़ियाँ तरीके से विस्तार में मिल जायेगा।
कृपया ध्यान दीजिये: चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक कार उसका कीमत व EMI राशि कार के वैरिएंट, रंग, डीलरशिप व राज्य पर निर्भर करता है तो हम आपसे यही कहना चाहतें हैं की खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम पर कार के जानकारी हेतु जरूर विजिट करें।
MG ZS EV Battery and Charging
जैसा की आप भली – भांति जानतें हैं MG ZS EV एक इलेक्ट्रिक कार है उसी वजय से इसमें 50.3 kWh बैटरी कैपेसिटी लगाया गया है जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने दो प्रकार के चार्जर ऑफर किये हुए हैं पहला 7.4 kW AC चार्जर के मदद से बैटरी (0 to 100 per cent) लगभग 8.5 से लेकर 9 घंटे में चार्ज हो जाता है। ऐसा कंपनी का मानना है परन्तु हो सकता है की सचाई में यह कुछ कम और अधिक लग जाय ।
MG ZS EV Mileage or Range
इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले हम ग्राहक का सबसे अधिक ध्यान माइलेज या फिर रेंज पर जाता है। तो उसी के सापेक्ष में MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार के माइलेज की बात करें तो कंपनी पूरा फुल चार्ज बैटरी होने पर 461 Km तक का माइलेज क्लैमेड करता है, पर हो सकता है की रोड पर चलते समय यह 450 से 455 Km का माइलेज दे।
MG ZS EV Features
इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV में फीचर्स के तौर पर आपको अनेकों चीज़ें देखने को मिल जाती है जिसमें 10. 1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व साथ में 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तथा साथ में पैनारोमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट व कनेक्टेड कार टेक तथा वायरलेस फ़ोन चार्जर की सुबिधा दिया हुआ है। जो की आमतौर पर देखा जाय तो यह यह जरुरत के मुताबिक बहुत सही है।
MG ZS EV Safety
दोस्तों आज के समय में हम सब लुक व माइलेज तथा फीचर्स को अधिक वरीयता देतें हैं लेकिन कार का सेफ्टी को भी हमें ध्यान में रखकर कार लेना चाहिए, क्योंकि आज के समय भारत में बहुत तेज़ी के साथ में रोड दुर्घटना बढ़ गया है जिस वजय से कार में सुरक्षा के तौर पर कंपनी MG ने तमाम सारी सुबिधा दिया हुआ हैं, सबसे पहले तो 6 पैसंजर Airbags व साथ में इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), 360 deg कैमरा, हिल डिसेंट कण्ट्रोल व सेफ्टी की सर्वोत्तम सुबिधा ADAS इसमें लगाया गया है।
सेफ्टी के लिए इतना तो दिया है लेकिन इसके आलावा भी लेन कीप अस्सिट व डिपार्चर वार्निंग, क्रूज कण्ट्रोल व ट्रैफिक जैम अस्सिट की सुबिधा इसमें दिया हुआ है जो की हर एक क्षण लोगों के सुरक्षा के लिए बहुत ही अहम हैं।
MG ZS EV Motor Power
MG ZS EV के मोटर पावर की बात करें तो इस कार का पावर क्षमता 174.33 bhp है जो की 280 Nm का टार्क जेनेरेट करता है।
कुछ यहाँ निहारें:
Let’s Know….! Can I Driver Electric Scooter Without a License