MG Electric Car Under 15 Lakh: इलेक्ट्रिक कार Motor Garage के जानिए उसके प्राइस व माइलेज के बारे में विस्तार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MG Electric Car Under 15 Lakh: मेरे प्यार दोस्तों यदि आप सब Electric Car Under 15 Lakh का तलाश कर रहें हैं जो की Motor Garage कंपनी का हो तो यह पोस्ट आप सब के लिए बहुत ही कारगर शाबित हो सकता है क्योंकि MG Motor कंपनी ने अभी तक सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रकार के इलेक्ट्रिक कार को बनाया हुआ है जिसका नाम MG Comet EV है।

MG Electric Car Under 15 Lakh

जैसा की हमने आपको बताया हुआ है की MG Electric Car Under 15 Lakh के लिस्ट में सिर्फ और सिर्फ MG Comet Car आता है। यह कार पांच वैरिएंट व पांच अलग – अलग रंगो में पेश किया गया है। साथ ही हमको 230 Km का रेंज भी ऑफर करता है। तो आइये MG Comet EV Car से जुड़े जानकारी को एकदम विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।

Electric Car MG Comet EV

इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV एक बहुत ही छोटा सा कार है जिसमें 5 व्यक्ति का सीटिंग कैपेसिटी है और यह कार छोटे से शहर अथवा छोटे रोड के लिए बहुत ही बहेतरीन कार है। यदि आप इसी कार को खरीदने का मन बना रहें हैं तो यह आपका बहुत अच्छा चॉइस है। निचे टेबल में MG Comet EV कार से जुड़े सभी विशेष जानकारी दिया गया है।

Aspect Details
Car ModelMG Comet EV
Body TypeElectric Cars
MG Comet EV PriceEx- Showroom दाम दिल्ली 6.99 – 9.24 Lakh
MG Comet EV Variants5 वैरिएंट्स में पेश किया गया 
Battery Capacity17.3 kWh
Mileage or Range 230 Km
Battery ChargingA 7.4 kW AC charger: 3.5 hours (0 to 100 per cent)
A 3.3 kW AC charger: 7 hours (0 to 100 per cent)
Battery Warrantyफ़िलहाल अभी जानकारी उपलब्ध नहीं 
Features10.25 Inch Touchscreen Infotainment, 10.25 Instrument Cluster, Wireless Android Auto, Apple Carplay, 
SafetyDual Front Airbags, Isofix Child, ReverseParking Camera, ESC, Rear Disc Brakes
Motor Power42 Bhp
Motor Torque 110 Nm
ColorsAurora Silver, Candy White, Starry Black, Apple Green with Starry black, and Candy White with Starry black.

MG Comet EV Price: कंपनी Motor Garage ने इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को पांच भिन्न – भिन्न वैरिएंट व पांच कलर ऑप्शन में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर बेस वैरिएंट का दिल्ली में Ex- Showroom दाम 6.99 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 9.24 Lakh रूपए तक जाता है।

कृपया ध्यान दीजिये: यदि आप इस पोस्ट को पूरा बड़ियाँ से पढ़कर इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लेने का योजना बना लिया हुआ है तो हम आपसे विनम्र निवेदन करतें हैं MG Comet EV के EMI राशि व कीमत को जानने हेतु आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाएं, वहाँ आपको हर एक जानकारी पूरा बड़ियाँ से मिल जायेगा।

MG Comet EV Battery and Charging: जैसा की आप बहुत ही अच्छे से जानतें हैं की MG Comet EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिस वजय से इसमें 17.3 kWh का लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है जिसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने दो प्रकार के चार्जर ऑफर किये हुआ है पहला 7.4 kW, AC चार्जर और दूसरा 3.3 kW AC चार्जर।

7.4 kW AC चार्जर के मदद से बैटरी लगभग 3.5 घंटे से लेकर 4 घंटे में बहुत आराम से चार्ज हो जाता है वहीं दूसरा चार्जर 3.3 kW AC charger के मदद से चार्ज होने पर आपको लगभग 6 से 7 घंटे लग जाता हैं। तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है की अपने सुबिधा अनुसार आप कौन से चार्जर को चुनते हैं।

MG Comet EV Mileage or Range: इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के माइलेज को लेकर कंपनी MG यह क्लैमेड करता है की पूरा फुल बैटरी चार्ज होने पर यह 230 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर लेगा। परन्तु सच्चाई में आप मानकर चलिएगा की यह रोड पर चलते समय कुछ कम दुरी तय करेगा।

MG Comet EV Battery Warranty: माफ़ कीजियेगा अभी इस कार के बैटरी वारंटी से जुड़े कोई भी अपडेट आधिकारिक साइट पर सामने निकलर नहीं आया हुआ है लेकिन हाँ जैसे ही हमारे पास आता है हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे, आप इसके लिए बिलकुल ही निश्चिंत रहें।

MG Comet EV Features: आज के समय में कार ड्राइवर के साथ – साथ कार पैसंजर को फीचर्स की बहुत अधिक जरुरत है जिस वजय से MG Comet Car में फीचर्स के तौर पर आपको अनेकों सुबिधा देखने को मिल जाता है जिसमें सबसे पहले 10. 25 इंच बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व साथ में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तथा उसके साथ में वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है।

MG Comet EV Colors
MG Comet EV Colors

MG Comet EV Safety: भारत में इस समय में हर कोई व्यक्ति एकदम आलीशान वाला ज़िन्दगी जीना चाहता है जिस वजय से कार पर कार निकल रहें हैं, और वहीं दूसरी तरफ देखें तो लोगों के असावधानियाँ के वजय से बहुत तेज़ी से एक्सीडेंट बढ़ता ही जा रहा है।

अपने ग्राहकों के सुरक्षा हेतु कंपनी Motor Garage ने इस कार में सेफ्टी के तौर पर आगे पैसंजर के लिए ड्यूल फ्रंट Airbags के साथ में इसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स, जैसे और भी सुबिधा इसमें दिया गया है जो की हर क्षण लोगों के सुरक्षा करने में सक्षम हैं।

MG Electric Car Under 15 Lakh – MG Comet EV

यह जरूर देखें: Top 3 Mileage Scooters in India: आँख बंद करके तुरंत बुक मारिये, माइलेज में सबका बाप हैं

Leave a Comment