Top 3 Mileage Scooters in India: आँख बंद करके तुरंत बुक मारिये, माइलेज में सबका बाप हैं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Top 3 Mileage Scooters in India: भारत में इस समय लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड बहुत तेज़ी के साथ बढ़ते ही जा रहा है जिस वजय प्रत्येक स्कूटर कम्पनियाँ क्षण प्रति क्षण नए – नए स्कूटर्स व फीचर्स बाजार में पेश कर रहें हैं। इस वर्ष 2024 में यदि आप भी स्कूटर खरीदने का सोच विचार कर रहें हैं जो सबसे अधिक माइलेज व बहेतरीन फीचर्स से लैश हो तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही कारगर शाबित हो सकता है, जानने हेतु लिखे गए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

Top 3 Mileage Scooters in India

Top 3 Mileage Scooters के लिस्ट में आपको तीन ऐसे बहेतरीन स्कूटर शामिल है जो की आपको सबसे बड़ियाँ माइलेज देंगे जिसमें Ola कंपनी के स्कूटर Ola S1 Pro आपको 190 km का एवरेज देता, Ather कंपनी के स्कूटर इसमें शामिल हैं। इन सब स्कूटर में आपको बड़ियाँ माइलेज देखने को मिलता ही है लेकिन साथ में कुछ अच्छे फीचर्स और बैटरी वारंटी भी जबरजस्त देखने को मिलता है।

तो आइये Top 3 Mileage Scooters in India के लिस्ट में आने वाले एक – एक स्कूटर के बारे में थोड़ा विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।

1. Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Electric Scooters
Ola S1 Pro Electric Scooters
AspectDetails
Scooter ModelOla S1 Pro
Body TypeElectric Scooters
Ola S1 Pro Priceदिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.30 लाख रूपए 
Ola S1 Pro EMI₹3,299 रुपया प्रति महीना 12 % के व्याज दर से 
Ola S1 Pro Battery Capacity4 kWh Lithium ions Battery
Battery Chargingलगभग 6.5 घंटे से लेकर 7 घंटे में पूरा फुल चार्ज 
Mileage or rangeफुल चार्ज पर 190 Km तक का दुरी 
Battery Warranty8 साल या फिर 80,000 Km दुरी 
FeaturesGeo – Fencing, Calls and Messaging, Anti Theft Alarm, Navigation Assist, Low Battery Alert,Digital Console(Speedometer, Tripmeter), Bluetooth – Wifi
ColorsMat White, Amethyst, Steller Blue, Midnight Blue, Jetblack
Kerb Weight125 Kg
Top Speed120 Km/ Hr
Motor Type Mide Drive IPM
Motor Power11 kW

Ola S1 Pro Price: भारत में इस समय सबसे तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड Ola का हो रहा है, उसी ओला कंपनी के ही सेगमेंट का सबसे प्रीमियम स्कूटर है जिसका नाम Ola S1 Pro है। Ola S1 Pro के कीमत की बात करें तो इसका Ex- Showroom दाम दिल्ली में 1.30 लाख रुपया पड़ जाता है। वैसे यदि आप इस स्कूटर को EMI पर लेना चाहतें हैं तो आपको यह 3,299 रुपया प्रति महीना के दर से 12 % वार्षिक व्याज दर पर मिल रहा है।

Ola S1 Pro Battery and Charging: आप तो बहुत अच्छे से जानतें हैं की Ola S1 Pro एक इलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित है जिस वजय से इसमें 4 kWh बैटरी क्षमता वाला लगाया गया है। कंपनी इसके चार्जिंग को लेकर यह बोलती है की पूरा फुल चार्ज बैटरी लगभग 6 घंटे से लेकर 7 घंटे में बहुत आसानी से हो जाता है।

Ola S1 Pro Mileage or Range: कंपनी ओला इस स्कूटर के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करता है की पूरा फुल चार्ज पर यह स्कूटर 190 Km तक का दुरी बहुत ही आसानी से तय कर सकता है परन्तु आप मानकर चलिएगा 150 Km से लेकर 160 Km तक का रेंज तो बहुत ही आराम से ही दे ही देता है।

Ola S1 Pro Features: आज के समय में स्कूटर राइडर को फीचर की बहुत ही जरुरत पड़ता है जी वजय से कंपनी Ola ने इसमें फीचर्स के तौर पर अनेकों प्रकार के सुबिधा दिया हुआ है जिसमें फेंसिंग, Calls और मस्सागिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, नेविगेशन असिस्ट व साथ में लो बैटरी अलर्ट, डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), व ब्लूटूथ तथा Wifi की सुबिधा इसमें दिया गया है जो की बहुत ही जरुरी है एक राइडर के लिए।

Ola S1 Pro Battery Warranty: इस समय जब कोई भी व्यक्ति या फिर ग्राहक स्कूटर लेने जा रहें हैं तो Price और Mileage के बाद यदि कोई भी व्यक्ति कुछ देखता है तो वह Battery Warranty है। बस अभी कुछ दिन पहले Ola कंपनी ने अपने हर एक सेगमेंट के स्कूटर के बैटरी वारंटी को बढ़ा करके के 8 साल या फिर 80,000 Km तक का कर दिया हुआ है और बोला है की दिय गए समय अंतराल में यदि कुछ भी बिगड़ता है तो हमारे सर्विस सेण्टर आइये हम पूरा फ्री में सर्विस देंगे।

2. Simple One

Top 3 Mileage Scooters in India के लिस्ट में दूसरे स्थान पर Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है। इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One भी काफी डिमांड में चल रहा है क्योंकि इस स्कूटर में आपको अनेकों फीचर्स के साथ – साथ में 212Km तक का माइलेज भी देखने को मिल जाता है जिसे कंपनी ने क्लैमेड किया हुआ है। तो आइये स्कूटर Simple One से जुड़े जानकारी जैसे फीचर्स, माइलेज व बैटरी वारंटी के बारे में एकदम विस्तार से जान लेते हैं।

Simple One Electric Scooters
Simple One Electric Scooters
AspectDetails
Scooter ModelSimple One
Body TypeElectric Scooters
Variantsदो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। 
Simple One Priceदिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.45 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.50 Lakh
Simple One EMIफिलहाल उपलब्ध नहीं है।
Simple One  Battery Capacity5 kWh Lithium ions Battery
Battery Chargingलगभग 6 घंटे से लेकर 7 घंटे में पूरा फुल चार्ज 
Mileage or rangeफुल चार्ज पर 212Km तक का दुरी 
Battery Warrantyबैटरी वारंटी की जानकारी अवेलेबल नहीं।
FeaturesGeo – Fencing, Calls and Messaging, Anti Theft Alarm, Navigation Assist, Low Battery Alert,Digital Console(Speedometer, Tripmeter), Bluetooth – Wifi
SafetyCombine Brake System, EBS, 
ColorsBrazenX,Grace White,LightX,Azure Blue
Kerb Weight134 Kg
Top Speed105Km/ Hr
Motor Type PMSM
Motor Power4.5kW
Motor Torque72 Nm

Simple One Price: इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One को कंपनी ने दो भिन्न – भिन्न्न वैरिएंट में भारतीय बाजार में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.45 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.50 लाख रूपए तक चला जाता है।

Simple One के ऑफिसियल साइट पर अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन यदि आप सब Simple One को EMI पर लेना चाहतें हैं तो उसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये, वह आपको हर एक जानकारी पूरा बढ़िया से बता देंगे।

Simple One Battery and Charging: इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारन Simple One स्कूटर में 5 kWh लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो की तक़रीबन पूरा फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे से 7 घंटे लग जातें हैं , लेकिन हो सकता है की वास्तव में कुछ कम या फिर अधिक हो।

Simple One Mileage or Range: Simple One के माइलेज या फिर रेंज को लेकर कंपनी यह क्लैमेड करता है की फुल चार्ज होने पर 212 Km तक का रास्ता नाप सकता है। परन्तु हो सकता है की वास्तव में यह कुछ कम का माइलेज या फिर रेंज दे, लगभग आपको पड़ जायेगा 180 Km से 190 Km तक का रेंज तो कवर ही कर लेगा।

Simple One Features: आज के समय को देखते हुए फीचर्स की बहुत अधिक जरुरी है जिस वजय से कंपनी Simple One ने इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर Geo – Fencing, कॉल्स व मस्सागिंग, तथा साथ में एंटी थेफ़्ट अलार्म, नेविगेशन असिस्ट, लो बैटरी अलर्ट, तथा इसके आलावा डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), व ब्लुएतोथ तथा Wifi की सुबिधा इसमें दिया गया है।

Simple One Battery Warranty: माफ़ कीजियेगा अभी Simple One स्कूटर के बैटरी वारंटी से जुड़े कोई भी जानकारी ऑफिसियल साइट पर सामने निकलकर नहीं आया हुआ है लेकिन हाँ जैसे ही हमारे पास आता है हम आपको तुरंत सूचित करते हैं।

3. Ather Rizta Z

Top 3 Mileage Scooters in India के लिस्ट में तीसरे स्थान पर Ather Rizta Z स्कूटर का नाम आता है। भाई लोग Ather Rizta स्कूटर को कंपनी वालों ने अभी कुछ दिन पहले भारीतय बाजार में लॉन्च किया हुआ है। असल में Ather Rizta एक Family Scooter है जिसको की परिवार वाले बहुत अधिक रूचि दिखा रहें हैं। इस स्कूटर में आपको 160 Km का क्लैमेड माइलेज व इसके आलावा कई प्रकार के एकदम बहेतरीन फीचर्स देखने को मिलतें हैं जो की इसको और भी स्कूटर से अलग बनता है।

Ather Rizta
AspectDetails
Scooter ModelAther Rizta Z
Body TypeElectric Scooters
Ather Rizta Z  Priceदिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.47 Lakh रूपए होता है। 
Ather Rizta Z EMI2199 रूपए प्रति माह 5.5 % व्याज दर पर 5 साल के लिए EMI पर
Ather Rizta Z Battery Capacity3.7 kWh 
Battery Charging  3.7 kWh का चार्जिंग – 4 से 5 घंटे 
Mileage or rangeकंपनी कालीमेड 160 Km 
Battery Warranty3 साल या फिर 30,000 Km 
FeaturesGeo – Fencing, Calls and Messaging, Anti Theft Alarm, Navigation Assist, Low Battery Alert,Digital Console(Speedometer, Tripmeter), Bluetooth – Wifi, USB Charging Port
SafetyCombine Brake System, EBS, Skid Control
ColorsSiachen White Mono,Deccan Grey Mono,Pangong Blue Duo,Cardomom Green Duo,Pangong Blue Mono,Alphonso Yellow Duo,Deccan Grey Duo.
Kerb Weight119 Kg
Top Speed80 Km/ Hr
Motor Type PMSM
Motor Power4.3kW
Motor Torque22 Nm

Ather Rizta Price: वास्तव में Ather Rizta स्कूटर अभी कुछ दिन पहले भारीतय बाजार में लांच हुआ है जो की तीन अलग – अलग वैरिएंट में पेश किया गया है उसमे से Ather Rizta Z एक अलग ही वैरिएंट है। Ather Rizta Z के कीमत की बात करें तो दिल्ली बाजार में इसका Ex – Showroom दाम 1.47 लाख रूपए है। वैसे यदि आप इसको EMI पर लेना चाहतें हैं तो कंपनी ने 2199 रूपए प्रति माह 5.5 % व्याज दर से 5 साल के लिए EMI पर दे रहा है।

कृपया ध्यान दीजिये: चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो उसका कीमत व EMI राशि दोनों राज्य, डीलरशिप, रंग, वैरिएंट व शहर के हिसाब से निर्धारित किया जाता है। तो हम आपसे यह विनम्र निवेदन करतें हैं आप लेने से पहले आप एक बार अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहां आपको हर एक जानकारी पूरा बड़ियाँ से मिल जायेगा।

Ather Rizta Z Battery and Charging: स्कूटर Ather Rizta Z वैरिएंट में 3.7 kWh बैटरी क्षमता का रेंज देखने को मिल जाता है जो की तक़रीबन 4 से 5 घंटे में बहुत ही आसानी से चार्ज हो जाता है, ऐसा कंपनी का मानना है।

Ather Rizta Z Mileage or Range: कंपनी वालों ने Ather Rizta Z स्कूटर के माइलेज को लेकर यह क्लैमेड करतें हैं पूरा फुल चार्ज होने पर 160 Km तक का माइलेज बहुत ही आसानी से तय कर सकता है लेकिन आप अपने मानकर चलिएगा की 120 Km से 125 Km तक रेंज तो दे ही देगा।

Ather Rizta Z Features: स्कूटर राइडर को स्कूटर चलाते समय बहुत से फीचर्स की जरुरत पड़ती है उस कारण वश कंपनी Ather ने अपने Ritza स्कूटर में तमाम फीचर्स की सुबिधा प्रदान किया गया है जिसमें सबसे पहला Geo – Fencing, कॉल्स व मस्सागिंग, एंटी थेफ़्ट अलार्म, मैप के लिए नेविगेशन मैप, लो बैटरी अलर्ट, डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर), उसके आलावा wifi व USB चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है।

Ather Rizta Z Battery Warranty: सबसे ज्यादा जरुरी बात आपको जाननी चाहिए की कंपनी Ather ने बैटरी वारंटी को लेकर यह क्लैमेड किया हुआ है की 3 साल या फिर 30,000 Km तक, हाँ कंपनी वालों ने यह भी बोला हुआ है की यदि आप चाहें तो इसे 5 साल या फिर 50,000 Km तक का एक्सटेंड करवा सकतें हैं।

Leave a Comment