Can I Driver Electric Scooter Without a License: भारत सरकार इस समय इलेक्ट्रिक वाहन को बहुत तेज़ी के साथ में प्रमोट कर रही हैं जिस कारण से सरकार FAME 1 व FAME 2 जैसे सब्सिडी लेकर आ रहा है। इस सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी तेज़ी से छूट मिल रहा है और जितने भी वाहन कंपनी जैसे Ola, TVS, Ather व ऐसे अनेकों कम्पनियाँ छूट पर छूट ऑफर कर रहीं थी अपने स्कूटर पर।
Note 1: फ़िलहाल तो अभी इस समय FAME 2 सब्सिडी समाप्त हो चूका है जिस वजय से बहुत साड़ी कंपनियां अपने स्कूटर का दाम बढ़ा चुकी हैं लेकिन Ola एक मात्र कम्पनीय है जिसका स्कूटर का रेट घट गया है।
ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे लिए हैं इस वर्ष यदि आपका यह प्रश्न हैं Can I Driver Electric Scooter Without a License तो इसके बारे में पूरा एकदम विस्तार से चीज़ों को जानेंगे।
Can I Driver Electric Scooter Without a License
मेरे प्यारे दोस्तों यदि आपका सवाल है की क्या हम बिना License का इलेक्ट्रिक स्कूटर को चला सकतें हैं ? तो हम इस पोस्ट में इस सवाल का खुलासा करने वाले हैं।
असल में जब कोई भी व्यक्ति किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को या फिर स्कूटर को शोरूम से खरीदता है तो उस समय उस स्कूटर का लइसेंस या फिर हम कहें पेपर इतना जल्दी अवेलेबल नहीं होता। तो अक्सर व्यक्ति स्कूटर को तब तक चालतें हैं जब तक उसका लइसेंस नहीं आ जाता है। ठीक उसी प्रकार आप भी स्कूटर को तब तक बिलकुल आसानी पूर्वक चला सकतें हैं, बिना किसी रूक टूक के।
बहलाल यदि कोई पुलिसवाला गलती से पकड़ लेता है तो आप उनको आराम से बता दीजिये की Sir अभी – अभी हम स्कूटर को कुछ दिन पहले लिए हुए हैं अभी इसका Paper नहीं आया हुआ है जैसे ही हमारे पास आ जाता है हम इसको अपने पास रखेंगे।
Note 2: लेकिन हाँ एक बात हमेशा याद रखियेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो या फिर कोई और फ्यूल वाला आपको वाहन नियम को बहुत ही बड़ियाँ से फॉलो करना है।
भाई जानिए एकदम कचकचवा Family Scooter के बारे में
जी हाँ दोस्तों आप बिलकुल सही समझे हम Best Family Scooter वाले लिस्ट में हम Ather Ritza के ही बारे में ही बात कर रहें थे जो की अभी – अभी भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही Ather ने लॉन्च किया हुआ है। यह Family वालों के लिए एकदम बहेतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो की आपको कम्फर्टेबले के साथ में बड़ियाँ माइलेज व तमाम सारे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
तो आइये Ather Ritza के आने वाले लिस्ट में Best Family Scooter के बारे में एकदम विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।
Ather Ritza Specifications
Best Family Scooter, Ather Ritza के बारे में निचे निम्नलिखित रूप से टेबल में दर्शाया गया है जैसे Ather Ritza के Price से लेकर फीचर्स, माइलेज, व बैटरी वारंटी तथा चार्जिंग के बारे में भी। यदि आप एक – एक करके चीज़ों को जानना चाहतें हैं तो दिए गए पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें और फिर जानकारी को प्राप्त करें।
Aspect | Details |
Scooter Model | Ather Rizta |
Body Model | Electric |
Ather Rizta Variant | 3 Variants |
Ather Rizta Price | दिल्ली में Ex – Showroom कीमत 1.12 लाख से शुरू होकर 1.47 लाख तक |
Ather Rizta EMI | 2199 रुपया 5.5 व्याज दर से 5 साल के लिए |
Battery Capacity | दो प्रकार के (2.9 kWh और 3.7 kWh) |
Battery Charging | 4 Hr 30 Min से लेकर 5 Hr 30 Min में |
Mileage or Range | 123 Km से लेकर 160 Km तक |
Top Speed | 80 Km/ Hr |
Kerb Weight | 119 Kg |
Battery Warranty | 3 years or 30 000 km |
Scooter Warranty | 3 years or 30 000 km |
Ather Portable charger | 3 years Warranty |
Features | Combi Brake System, Fast Charging, Digital Console(Speedometer, Tripmeter, Odometer), Calls & Messaging, Low Battery Alert, Anti – Theft Alarm, Navigation Assist |
Safety | Skid Control |
Ather Ritza Price
Family Scooter की बात करें तो उसमे Ather Ritza का जिक्र किया जाता है जो की भारीतय बाजार में सिर्फ – सिर्फ अभी अभी कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ है। इस स्कूटर को कंपनी वालों ने तीन वैरिएंट व सात रंगो में बाजार में लॉन्च किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- Showroom दाम 1.12 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.47 लाख रूपए तक चला जाता है।
कृपया ध्यान दीजिए: एक बात आप अपने जहन में बैठा लीजिये चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो उसका कीमत व EMI राशि, स्कूटर के वैरिएंट, रंग, शहर, व राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है तो हम यही विनम्र निवेदन करतें हैं की स्कूटर लेने से पहले आप एक बार अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए, वहाँ आपको हर एक जानकारी एकदम बड़ियाँ से मिल जायेगा।
Ather Ritza EMI
बहुत से ग्राहक स्कूटर को EMI पर लेना चाहतें हैं तो उनके लिए कंपनी ने यह EMI ऑफर किया हुआ है की 2199 रूपए प्रति माह 5.5 % व्याज की दर से 5 साल के लिए लोन ऑफर किया हुआ है। तो यदि आप Ather Ritza स्कूटर के EMI राशि के बारे में विस्तार से जानना चाहतें हैं तो आप Ather Rizta के ऑफिसियल साइट पर चले जाइये।
Ather Ritza Battery and Charging
आप तो बहुत अच्छे से जानतें हैं की Ather Ritza एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिस वजय से इसमें दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट ऑफर किये गए हैं, पहला 2.9 kWh और दूसरा बैटरी 3.7 kWh का।
वहीं इस बैटरी के चार्जिंग की बात करें तो कंपनी ने यह बोला है की Ather Ritza 2.9 kWh वाले बैटरी को चार्ज होने में तक़रीबन 6 घंटे से 7 घंटे में चार्ज हो जाता है लेकिन ग्राहक व कुछ Youtuber का मानना है की यह 9 से लेकर 10 घंटे में चार्ज हो जाता है।
Ather Ritza Mileage or Range
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की Ather Ritza में दो प्रकार के बैटरी दिया हुआ है पहला 2.9 kWh और वहीं दूसरा 3. 7 kWh . पहला बैटरी 2.9 kWh पूरा फुल चार्ज होने पर लगभग 120 से 123 Km तक का क्लैमेड करता है और वहीं दूसरे तरफ 3. 7 kWh बैटरी फुल चार्ज होने पर 160 Km तक का दुरी बहुत आराम से तय कर लेता है।
Ather Ritza Features
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza में फीचर्स के तौर पर आपको अनेकों चीज़ें देखने को मिल जाता है जो की जरुरत के हिसाब से बहुत अधिक है। Ather Ritza स्कूटर में पहले डिजिटल कंसोल ( स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर ) तथा इसके आलावा Bluetooth व Wifi, तथा नेविगेशन सिस्टम, Calls व SMS अलर्ट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, Music कण्ट्रोल व OTA की सुबिधा देखने को मिल जाता है।
फॅमिली स्कूटर Ather Ritza में सेफ्टी के तौर पर आपको Skid Control की भी सुबिधा देखने को मिल जाता है जो बारिश में टायर फिसलने से रूक लगता है।
Ather Ritza Battery Warranty
आज के समय में स्कूटर लेने से पहले हर एक ग्राहक बैटरी वारंटी, स्कूटर वारंटी व चार्जर को जरूर से देख रहा है तो कंपनी ने उसका भी बिल्कुल आराम से समाधान कर दिया है। कंपनी Ather, इस Ritza Scooter का Battery Warranty 3 साल या फिर 30,000 Km दिया हुआ है और साथ ही इसका स्कूटर वारंटी भी 3 साल या फिर 30,000 Km दिया हुआ है।
यह जरूर देखें:
Top 3 Mileage Scooters in India: आँख बंद करके तुरंत बुक मारिये, माइलेज में सबका बाप हैं