About Us

नमस्कार मित्रों
आप सभी प्यारे जनों का Bijali Motors पर हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन है

Bijali Motors एक ऑटोमोबाइल वेबसाइट है , जिसके माध्यम से हम लोगों तक इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े विशेष जानकारी पहुँचाने का कार्य करेंगे। इलेक्ट्रिक वाहन के अंतर्गत आपको इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटर व इलेक्ट्रिक बैटरी के विषय में जानने को मिलेगा। असल में Bijali Motors प्लेटफार्म के जरिये हमारा प्रयाश है की प्रत्येक ग्राहक के साथ लोगों को भी नए – नए इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर्स, बाइक व बैटरी के बारे में एकदम बड़ियाँ से जानकारी देना।

हमारा यह पूरा प्रयाश रहेगा की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जो भी इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े जानकारी सामने निकलकर आ रही है उसे Bijali Motors वेबसाइट अथवा ब्लॉग के माध्यम से हम आप तक जल्द से जल्द पहुंचा सके, सिर्फ उसके लिए आपके प्यार व साथ की बहुत जरुरी है।

Our Team

पियूष सिंह (Founder of BijaliMotors.Com)

हमारे ऑटोमोबाइल वेबसाइट Bijali Motors पर तीन लेखिका लेख लिखने का कार्य करती हैं। जिसमें लेखिका के तौर पर सुबिना , शबनम और आफ्रीन। यह लगभग पिछले 1 साल से लगातार ऑटोमोबाइल पर काम कर रहीं हैं। सुबिना , शबनम और आफ्रीन का खास तौर से रूचि इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े जानकारी को सबसे पहले जानना और इस बहेतरीन जानकारी को लोगों तक पहुंचना।

सुबिना , शबनम और आफ्रीन तीनों लेखिका अपने कार्य को लेकर हमेशा बहुत ही उत्सुक व सबसे आगे रहतीं हैं।

धन्यवाद 🙏🙏