Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: चकचकवा माइलेज व गजब के फीचर्स से लैश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहन को बहुत तेज़ी के साथ में प्रमोट कर कर रहा है जिस कारण वश व इलेक्ट्रिक वाहन पर FAME 1 व FAME 2 जैसे छूट की निति ला रहा है। लेकिन हाँ जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहतें हैं की अभी कुछ दिन पहले ही FAME 2 सब्सिडी समाप्त हुआ है, उसके बाद बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां अपने – अपने स्कूटर का दाम बढ़ा दिए हैं।

Note: FAME 2 सब्सिडी के बाद भारत में एकमात्र कंपनी Ola है जिसमें स्कूटर का दाम बढ़ाने के बजाय और घटा दिया है। तो यदि आप Ola के स्कूटर को लेना चाहतें हैं तो आप आराम से ले सकतें हैं।

Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024

FAME 2 सब्सिडी के बाद यदि हम सबसे बहेतरीन फॅमिली के लिए बात करें तो Ather Ritza स्कूटर का नाम आता है जिसको कंपनी ने सिर्फ कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह स्कूटर आपको तीन वैरिएंट व 7 अलग – अलग रंगो में लॉन्च किया हुआ है। Ather Ritza को लोग इस समय खरीदने में अपना काफी इंटरेस्ट दिखा रहें हैं तो आइये Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024 के बारे में थोड़ा गहराई से चीज़ों को जान लेते हैं।

Ather Ritza Specifications

AspectDetails
Scooter ModelAther Ritza 
Body TypeElectric Scooters
Priceदिल्ली में Ex – Showroom दाम 1.12 लाख से लेकर – 1.47 लाख रूपए तक 
EMI Amount2199 रूपए प्रति माह, 5.5 % व्याज दर से 5 साल के लिए 
Battery दो बैटरी वैरिएंट ( 2.9 kWh और 3.7 kWh)
Chargingकंपनी के द्वारा – 6 से 7 घंटे में,  
Mileage or Range123 Km और 160 Km दुरी 
Battery Warranty3 Years/ 30,000
Featuresकॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजिटल कंसोल (स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), स्किड कण्ट्रोल, Calls & Message, एंटी थेफ़्ट अलार्म, नेविगेशन अस्सिट, लो बैटरी अलर्ट 
Top Speed80 Km/ Hr
Kerb Weight119 Kg
Colors7 प्रकार के रंगों में पेश किया गया है। 
Motor TypePMSM
Motor Power4.3 kW

Ather Ritza Price

फॅमिली स्कूटर Ather Ritza को कंपनी वालों ने तीन अलग – अलग वैरिएंट व 7 रंगो में बाजार में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- Showroom दाम 1.12 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 1.47 लाख रूपए तक चला जाता है।

Ather Ritza स्कूटर को यदि आप EMI पर लेने का सोच – विचार कर रहें हैं तो आपके लिए कंपनी Ather ने ऑफर किया हुआ है की 2199 रूपए प्रति माह 5.5 व्याज दर से 5 साल के लिए।

कृपया ध्यान दीजिए: एक बात तो आप अपने जहन में रखियेगा की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो उसका दाम व EMI राशि दोनों ही स्कूटर के वैरिएंट, रंग, कलर व डीलरशिप, राज्य तथा सहर पर निर्भर करता है तो हम आपसे विनती करेंगे की स्कूटर लेने से पहले भरपूर जानकारी हेतु आपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइए।

Ather Ritza Battery Aur Charging

इलेक्ट्रिक तकनीक पर बने होने के कारण Ather Rizta स्कूटर में दो प्रकार के बैटरी ऑफर किये गए हैं जिसमें पहले 2.9 kWh और वहीं दूसरा 3.7 kWh. पहला 2.9 kWh बैटरी चार्ज होने में लगभग कुल 6 से 7 घंटे लग जातें हैं वहीं 3.7 kWh बैटरी को चार्ज होने में तक़रीबन 4 से 4.30 घंटे लगतें हैं।

Ather Ritza Mileage or Range

जैसा की हमने पहले ही बता दिया है की Ather Ritza स्कूटर दो बैटरी ऑप्शन में बाजार में पेश किया गया है। जो पहला बैटरी है 2.9 kWh का, फुल चार्ज होने पर 123 Km का दुरी तय करता है और वहीं दूसरा बैटरी 3.7 kWh का है जो की पूरा चार्ज हो जाने पर 160 Km तक का रास्ता नाप देगा। .

Ather Ritza Feautures

Ather Ritza Features
Ather Ritza Features

वहीं Ather Ritza स्कूटर में फीचर्स की बात करें तो इसमें नानाप्रकार के सुबिधा देखने को मिल जाता है , पहला कॉम्बी ब्रेक सिस्टम व फ़ास्ट चार्जिंग, डिजिटल कंसोल (स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर) के आलावा चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, calls & Messaging, लो बैटरी अलर्ट तथा एंटी – थेफ़्ट अलार्म के आलावा नेविगेशन असिस्ट की सुबिधा व अंत में Skid Control भी लगाया गया है, ताकि बारिश के समय पहिये न फिसले।

Ather Ritza Battery Warranty

कंपनी द्वारा Ather Ritza स्कूटर का बैटरी वारंटी 3 साल या फिर 30,000 Km दिया गया है जो की एक औसतन लगभग सही ही माना जाता है।

Ather Ritza Colors

कंपनी ने Ather Ritza को सात अलग – अलग रंगो में पेश किया है जो की एक से बढ़ कर एक हैं, वह रंग निचे निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है उसको जानने हेतु आप निचे दिए गया है।

Ather Ritza Colors
Ather Ritza Colors
Ather Ritza  Colors
Siachen White Mono
Deccan Grey Mono
Pangong Blue Duo
Cardomom Green Duo
Pangong Blue Mono
Alphonso Yellow Duo
Deccan Grey Duo.
Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024 – Ather Ritza

यह जरूर देखें:

Top Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: दमदार माइलेज व झकास फीचर्स

MG ZS EV Specifications, Range, Interior, Review, Colors and Price in India

Most Famous Electric Car For 4 Seating Capacity People: छोटे से परिवार के लिए मात्र 6 लाख रूपए में लल्लनटॉप कार…. ! तुरंत बुक करिये

 

Leave a Comment