Top Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: दमदार माइलेज व झकास फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दरशल भारत में इस समय इलेक्ट्रिक वाहन को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार सब्सिडी पर सब्सिडी ऑफर किया हुआ है। जिस वजय से लोग इलेक्ट्रिक वाहन में चाहे वो कार हो या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर उसको खरीदने में अपने बहुत ही तेज़ी से रूचि दिखा रहें हैं। फिलहाल में हम आपके जानकारी के लिए बता देना चाहतें हैं की FAME 2 सब्सिडी समाप्त हो चूका है जिस वजय से कंपनी प्रत्येक कंपनी वाले अपने स्कूटर के साथ – साथ इलेक्ट्रिक कार का रेट बढ़ा दिया है।

FAME सब्सिडी के बाद केवल एकमात्र कंपनी है Ola Electric जिसने अपना प्राइज घटाया हुआ है ,तो यदि आप FAME सब्सिडी के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच – विचार कर रहें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है।

Top Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024

FAME Subsidy के बाद दो सबसे बहेतरीन स्कूटर के लिस्ट में हमने Ola के व Ather के स्कूटर को रखा हुआ है। वास्तव में यदि देखा जाय तो यह दोनों स्कूटर ही अपने आप में एकदम बवाल है, जो की एक उचित दाम में बड़ियाँ माइलेज व फीचर्स भी दे देता है। तो आइये Top Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024 के बारे में थोड़ा विस्तार से चीज़ों को जान लेते हैं।

Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy: Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza

FAME 2 सब्सिडी के बाद दो इलेक्ट्रिक स्कूटर का लिस्ट इसमें शामिल है, पहला – Ola S 1 Pro Gen 2 और वहीं दूसरा Ather Ritza फॅमिली स्कूटर के बारे में एक – एक करके जैसे Price, फीचर्स, माइलेज, रेंज व टॉप स्पीड के बारे में विस्तार से बताया गया है।

Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza Specifications

DetailsAspectDetails
Ola S1 Pro Gen 2Scooter ModelAther Ritza s
Electric ScooterBody TypeElectric Scooters
Ex – Showroom दाम दिल्ली में 1.30 LakhPriceEx- Showroom दाम 1.12 लाख  Delhi
3299 रूपए प्रति महीना 12 % व्याज दर की राशि EMI Amount2199 रूपए प्रति माह, 5.5 % व्याज दर से 5 साल के लिए 
4 kWh बैटरी कैपेसिटी Battery 2.9 kWh बैटरी कैपेसिटी 
6.5 घंटे से लेकर 7 घंटे तक Chargingकंपनी के द्वारा – 6 से 7 घंटे में,  
Claimed Range – 195 KmMileage or Range123 Km/ Charge
8 साल या फिर 80,000 Km Battery Warranty3 Years/ 30,000
Geo – Fencing, Calls व Messaging, Low Battery Alert, Navigation Assist, Anti – Theft Alarm, Music Control, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल (स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर), OTA Featuresकॉम्बी ब्रेक सिस्टम, डिजिटल कंसोल (स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर), स्किड कण्ट्रोल, Calls & Message, एंटी थेफ़्ट अलार्म, नेविगेशन अस्सिट, लो बैटरी अलर्ट 
120 Km / HrTop Speed80 Km/ Hr
125 KgKerb Weight119 Kg
Amethyst,Jetblack,Mat White,Midnight Blue,Steller Blue.ColorsSiachen White Mono,Deccan Grey Mono,Pangong Blue Duo,Cardomom Green Duo,Pangong Blue Mono,Alphonso Yellow Duo,Deccan Grey Duo
Mid Drive IPMMotor TypePMSM
11 KWMotor Power4.3 kW

Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza Price

Ola S1 Pro Gen Price: Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy वाले लिस्ट में Ola S1 Pro Gen 2 का पहला स्थान आता है जिसके बहेतरीन माइलेज, फीचर्स व लुक तथा परफॉरमेंस के कारण वश पूरा भारत में महशूर है। स्कूटर Ola S1 Pro Gen 2 के प्राइस की बात करें तो इसका दिल्ली में Ex- Showroom दाम 1.30 लाख रूपए पड़ जाता है।

वैसे यदि आप Ola S1 Pro Gen 2 को EMI पर लेना चाहतें हैं तो कंपनी Ola ने इसको 3299 रूपए प्रति महीना के दर 12 % पर EMI ऑफर किया हुआ है।

Ather Ritza Price: वहीं दूसरी तरफ फॅमिली स्कूटर Ather Ritza की बात करें तो यह भारतीय बाजार में अभी कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ है जो की अपने बवाल फीचर्स व माइलेज तथा स्पोर्टी लुक व लम्बी सीट के कारण बहुत विख्यात है। वैसे Ather Ritza के दाम की चर्चा करें तो इसका दिल्ली में Ex – Showroom दाम 2199 रुपया प्रति माह 5.5 % व्याज दर की राशि पर 5 साल के लिए EMI पर ऑफर किया हुआ है।

कृपया ध्यान दीजिये: एक बात आपके लिए जानना बेहद जरुरी है की चाहे कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो उसका दाम व EMI राशि, स्कूटर के रंग, वैरिएंट, शहर, राज्य में बिलकुल अलग – अलग होता है तो हम आपसे यही विनती करतें हैं की FAME 2 सब्सिडी के बाद Ola S1 Pro Gen 2 और Ather Ritza दोनों स्कूटर में से किसी एक को खरीदना चाहतें हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।

Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza Battery and Charging

Ola S1 Pro Gen 2 Battery and Charging: असल में Ola S1 Pro Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर होने के कारण वश इसमें 4 kWh लिथियम आयन का बैटरी लगाया गया है जो की तक़रीबन 6.5 घंटे से लेकर 7 घंटे में बहुत आसानी से चार्ज हो जाता है।

Ather Ritza Battery and Charging: वहीं हम Ather Ritza स्कूटर में बैटरी व चार्जिंग की बात करें तो पूरा इसमें 3.7 Kwh का बैटरी लगाया गया है जो की तक़रीबन 6 घंटे से लेकर 7 घंटो में बहुत आसानी से चार्ज हो जाता है लेकिन कुछ Youtuber व ग्राहक का कहना है की इसको पूरा चार्ज होने में लगभग 9 घंटे से 10 घंटे लग जातें हैं।

Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza Range

 Ola S1 Pro Gen 2
Ola S1 Pro Gen 2

Ola S1 Pro Gen 2 Range: इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Gen 2 के रेंज की बात करें तो कंपनी ने यह क्लैमेड किया हुआ है की पूरा फुल चार्ज पर यह स्कूटर 195 Km का दुरी तय करेगा, परन्तु वास्तव में आप मानकर चलिएगा की 180 से 185 तक तो दे ही देगा।

Ather Ritza Range: वहीं फॅमिली स्कूटर Ather Ritza के माइलेज पर चर्चा करें तो पूरा फुल चार्ज पर 123 Km दुरी तक जा सकता है ऐसा कंपनी ने बोला है रोड पर चलते समय हो सकता है कुछ कम दुरी जाए। फिर भी यदि आपको Ather Ritza स्कूटर के माइलेज के बारे में जानना है तो सीधे आप Youtube या फिर ऑफिसियल साइट को सर्च करिए।

Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza Features

Ola S1 Pro Gen 2 Features: कंपनी ने आज के दौर को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Gen 2 में फीचर्स के तौर पर आपको Geo – Fencing, Calls व मस्सागिंगअप्प तथा और भी जरुरी की चीज़ें जैसे एंटी – थेफ़्ट अलार्म, नेविगेशन अस्सिट, लो बैटरी अलर्ट व Music Control, जैसे और भी कई प्रकार के सुबिधा इसमें दिया गया है जो की बहुत ही अहम हैं।

Ather Ritza Features: ऐसा है की Ather Ritza स्कूटर में भी जरुरत के हिसाब से बहुत सारी सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है जैसे की TFT Console (स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर), ब्लूटूथ – Wifi, नेविगेशन, Roadside असिस्टेंस, व USB चार्जिंग पोर्ट तथा म्यूजिक कण्ट्रोल व OTA की सुबिधा इसमें दिया गया है।

Ola S1 Pro Gen 2 & Ather Ritza Battery Warranty

आज के समय में हम स्कूटर लेने से पहले तीन से चार चीज़ों को सबसे पहले देखतें हैं जिनमें Price, फीचर्स, Battery, माइलेज व बैटरी वारंटी, Battery Warranty को हम कहीं अधिक ध्यान से देखतें हैं तो इन दोनों स्कूटर में आपको बैटरी वारंटी से जुड़े जानकरी बड़ियाँ से मिल जायेगा।

Ola S1 Pro Gen 2 Battery Warranty:

पुरे भारत में इस समय केवल एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिसका नाम Ola है, यह अपने ग्राहकों को सबसे अधिक Battery Warranty प्रदान करता है। कंपनी ने अभी – अभी Ola के हर एक सेगमेंट स्कूटर का वारंटी बढ़ा करके के 8 साल या फिर 80,000 Km कर दिया हुआ है। और वारंटी देते समय कंपनी ने यह बोला है कि यदि दिय गए समय अंतराल में कुछ भी बैटरी बिगाड़ता है तो हमारी ओला सर्विस सेंटर आइए हम आपको फ्री में सर्विस प्रदान करेंगे।

Ather Ritza Battery Warranty: अगले तरफ वहीं फॅमिली स्कूटर Ather Ritza की बात करें तो कंपनी Ather इतना पैसा लेकर जो की ओला के तुलना में लगभग 20 हजार रूपए अधिक है, लेकिन यह केवल 3 साल या फिर 30,000 Km दुरी देता है। भाईसाहब अगर देखा जाय तो Ola के तुलना में बहुत ही कम है।

Note: यह लेख पढ़ने के बाद Ola S1 Pro Gen 2 और Ather Ritza स्कूटर में से कोई एक पसंद आया है तो लेने से पहले जानकारी के लिए आप ऑफिसियल साइट या फिर अपने नजदीकी शोरूम पर चले जाइये।

कुछ और निहारें:

MG ZS EV Specifications, Range, Interior, Review, Colors and Price in India

Most Famous Electric Car For 4 Seating Capacity People: छोटे से परिवार के लिए मात्र 6 लाख रूपए में लल्लनटॉप कार…. ! तुरंत बुक करिये

Most Perfect Electric Car For Poor People: गरीबों का मशीहा बन खड़ी होइ MG Comet EV, फुल चार्ज में 230 Km का रेंज ….. भाव सिर्फ इतना

Leave a Comment