Tata Punch EV Vs Hyundai Creta: तो आइये जानतें हैं क्यां अंतर है Price, फीचर्स, माइलेज व परफॉरमेंस में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Tata Punch EV Vs Hyundai Creta: इस वर्ष यदि अपने लिए आप कार खरीदना चाहतें हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है की Tata Punch EV Vs Hyundai Creta में से किस कार लें तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत बड़ियाँ साबित हो सकता है क्योंकि इस पोस्ट में हम Tata Punch EV Vs Hyundai Creta कार से जुड़े Price, फीचर्स, माइलेज, सेफ्टी व परफॉरमेंस के बारे में एकदम विस्तार से चीज़ों को जानेंगे।

Tata Punch EV Vs Hyundai Creta Specifications

डीजल व पेट्रोल आधारित कार Hyundai Creta और Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन के बारे में एकदम विस्तार से चीज़ों को यहाँ बताया गया है जानने हेतु निचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें।

Hyundai CretaCar ModelTata Punch EV
ICE Body TypeElectric Car
Diesel / PetrolVariantsपांच बड़े वैरिएंट में लॉन्च किया गया है 
Hyundai CretaTata Punch EV Price10.99 लाख रूपए से लेकर 15.49 लाख रूपए तक 
No Battery Battery 25 – 35 kWh
No Charging  Charging25 kWh (82 PS/ 114 Nm)  
35 kWh (122 PS/ 190 Nm). 
17.4 – 21.8 kmplMileage or Range375 Km से लेकर 456 km
No WarrantyWarrantyअभी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है
बड़ा सा 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम व 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, ड्यूल जोन AC, पैरामिक सनरूफ व वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, वेन्टीलेटेड Features10.25-inch इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एनरोइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, 10.25 इंच फुल्ली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Airpurifier, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, और सनरूफ
6 Airbags, 360 deg कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ADAS, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट  Safety6 Airbags, Cornering Brake Control, Electronic Stability Program, Tyre Pressure Monitoring System(TPMS), Hill Hold Assist, Rear Parking Camera
7 प्रकार के अलग – अलग रंगो में बाजार में लॉन्च Colors11 अलग – अलग रंगो में इसे पेश किया गया 

Tata Punch EV Vs Hyundai Creta Price

Tata Punch EV Price: इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV के प्राइस की बात करें तो सबसे पहले जानकरी के लिए हम आपको बता देना चाहतें हैं की कंपनी ने इसे पांच बड़े वैरिएंट व पांच रंगो में बाजार में पेश किया गया है जिसके आधार पर इसका दिल्ली में Ex- Showroom दाम 10.99 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 15.49 लाख रूपए तक चला जाता है।

Hyundai Creta Price: वहीं दूसरी तरफ Hyundai Creta (पेट्रोल व डीजल) कार के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे सात प्रकार के बड़े वैरिएंट व 8 रंगो में बाजार में पेश किया हुआ है जिसके आधार पर इसका भी दाम 11 लाख रूपए से शुरू होकर टॉप लेवल वैरिएंट 20.15 लाख रूपए तक चला जाता है।

Tata Punch EV Aur Hyundai Creta Mileage or Range

Tata Punch EV Range or Mileage: असल में Tata Punch EV एक इलेक्ट्रिक कार है जिसके वजय से इसमें दो प्रकार के बैटरी वैरिएंट ऑफर किये गए हैं पहला 25 kWh और वहीं दूसरा 35 kWh का है। कंपनी ने यह बोला है की 25 kWh बैटरी पुरा फुल चार्ज होने पर 315 Km का दुरी और वहीं 35 kWh बैटरी पूरा फुल चार्ज होने पर 421 Km तक का रास्ता तय कर लेता है।

Tata Punch EV Aur Hyundai Creta Mileage
Tata Punch EV Aur Hyundai Creta Mileage

Hyundai Creta Mileage or Range: हमने आपको तो पहले ही बता दिया है की Hyundai Creta एक डीजल व पेट्रोल ईंधन पर आधारित कार है। वास्तव में Hyundai Creta कार को कंपनी ने अलग – अलग वैरिएंट में लॉन्च किया हुआ है जिसके आधार पर इसमें इंजन की भी बहुत सारी वरीयता देखने को मिल जाता है।

कंपनी ने उसी कार वरीयता को ध्यान में रखते हुए इस कार में माइलेज के तौर पर 17.4 Km से शुरू होकर 21.8 Km दुरी तक चला जाता है।

Tata Punch EV Vs Hyundai Creta Battery Warranty

Tata Punch EV Battery Warranty: भाईसाहब सबसे ज्यादा ध्यान हम लोग का बैटरी वारंटी पर रहता है तो कंपनी Tata Motors ने इस कार में बैटरी वारंटी के तौर पर आपको 8 साल या फिर 80,000 Km दिया है। वारंटी देने के बाद कंपनी ने यह बोला है की दिए गए समय अंतराल यदि बैटरी में कोई भी दिक्कत यह समस्या का सामना करना होता है तो हमारी रूम पर आइये हम उसका फ्री में सर्विस करेंगे ।

Hyundai Creta Battery: कार डीजल व पेट्रोल ईंधन पर आधारित है इस वजह से इस काम से कोई भी बैटरी की वारंट से जुड़ी जानकारी यहाँ पर नहीं दिया गया।

Tata Punch EV Aur Hyundai Creta Interiors

Tata Punch EV Interiors: इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV के इंटीरियर्स की बात करें तो एक प्रकार से डिजाइनिंग काफी बहेतर किया गया है जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ में, 10.25-inch फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, व साथ में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तथा Air Purifier के आलावा आपको सनरूफ की भी सुबिधा देखने को मिल जाता है।

Hyundai Creta Interiors: कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta में इंटीरियर्स फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-inch बड़ा सा इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा व साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे अनेकों सुबिधा इसमें प्रदान किया गया है जो की बहुत ही एहम हैं।

Tata Punch EV Aur Hyundai Creta Safety

आज के समय में लोग सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहें हैं परन्तु सुरक्षा बहुत ही जरुरी है। भारत में लोगों के असावधानियाँ के कारण वश लगातार एक्सीडेंट बढ़ता ही जा रहा है। तो हम आपसे यही बोलेंगे की कार लेने से पहले जिस प्रकार आप प्राइस, माइलेज, फीचर्स, व बैटरी बैटरी इत्यादि चीज़ों को आप देखतें हैं तो उसी में आपको सेफ्टी भी देखना चाहिए जो की बहुत जरुरी है।

आइये दोनों कारों के सेफ्टी से जुड़े जानकारी को एकदम विस्तार रूप से जान लेते हैं।

Hyundai Creta Safety: Hyundai Creta कार में सेफ्टी के तौर पर आपको 6 Airbags, 360 deg कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), व इसके आलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ADAS, लेन कीप अस्सिट व इसके आलावा और भी कई प्रकार के सुबिधा इसमें दिया गया है।

Tata Punch EV Safety: आप सबको तो पता ही है की Tata की कारें सेफ्टी में कितना आगे रहतें हैं। Tata Punch EV कार में सेफ्टी के तौर पर आपको लगभग बराबर की चीज़ों को देखने को मिल जाता है जिसमें 360 deg कैमरा चौतर्फा सेफ्टी के लिए, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कण्ट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक तथा हिल होल्ड कण्ट्रोल व हिल डिसेंट कण्ट्रोल की सुबिधा इसमें दिया गया है।

यह जरूर देखें:

Top 3 Indian Brand Electric Car 400 Mileage: स्वदेशी निर्मित इलेक्ट्रिक कार देता है 400 के ऊपर माइलेज, कीमत इतना

Top Family Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: चकचकवा माइलेज व गजब के फीचर्स से लैश

Top Two Electric Scooter After FAME 2 Subsidy 2024: दमदार माइलेज व झकास फीचर्स

Leave a Comment